विधायक मोहन बिष्ट उतर गए एक्शन में, निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया तो खुल गयी पोल

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Lalkuan Report News Desk

लालकुआं – नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराकर विधानसभा पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक मोहन बिष्ट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद अपनी विधानसभा में फील्ड में उतरकर काम शुरू कर दिया है।

देहरादून से लालकुआं पहुंचने के बाद विधायक मोहन बिष्ट ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सबसे पहले हल्दुचौड़ स्थित 30 बेड के निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षक के दौरान देखा गया अस्पताल पूरा बनने से पहले ही दीवालो से पपडियां निकलने लग गई हैं, जिसे देखकर विधायक मोहन बिष्ट ने निर्माण दाई संस्था को चेतावनी देते हुए तत्काल खराब गुणवत्ता को सुधार कर अच्छी गुणवत्तायुक्त सामान का उपयोग करने के निर्देश दिए और सुधार ना होने पर जांच की चेतावनी दी,  निर्माण दाई संस्था को तत्काल सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए अस्पताल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि हल्दुचौड़ स्थित निर्माणाधीन अस्पताल को 2017 से पूर्व कांग्रेस सरकार में शिलान्यास कर स्थापित करना शुरू किया गया था लेकिन पिछले 5 साल में इस अस्पताल का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था, अब नवनियुक्त विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इसे प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मई माह के पहले सप्ताह तक अस्पताल को तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *