उत्तराखंड कांग्रेस में बगावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने निर्दलीय चुनाव मैदान उतरने का किया ऐलान।

Devbhumilive Uttarakhand Lalkuan Report News Desk
लालकुंआ  – उत्तराखंड कांग्रेस से एक और बगावत हो गई है, सोमवार को कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें नैनीताल जिले के लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस द्वारा संध्या डालाकोटी को टिकट दिए जाने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर मैदान में उतर गए हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास में उस समय राजनीति गर्मा गई जब कांग्रेस की घोषित की गई प्रत्याशी संध्या डालाकोटी अपने समर्थकों के साथ दुर्गापाल के घर उनका आशीर्वाद लेने पहुंची थी, तो दुर्गापाल के समर्थकों ने उनके घर का मेन दरवाजा बंद कर दिया। जिसके बाद काफी देर तक गहमागहमी हुई,  हरीश चंद्र दुर्गापाल और कांग्रेस के दूसरे दावेदार हरेंद्र बोरा के समर्थक भी दुर्गापाल के आवास पर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
  जब हरीश चंद्र दुर्गापाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया तो, कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी संध्या डालाकोटी दरवाजे से ही बैरंग वापस लौट गई। फिलहाल लालकुआं सीट पर कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर हरीश चंद्र दुर्गापाल के समर्थकों ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को टिकट बेचे जाने का आरोप लगाया है और हरीश चंद्र दुर्गापाल को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *