कहासुनी पर शराब विक्रेता ने एक युवक के सिर पर फोड़ी शराब की बोतल, दो युवक जान बचाकर भागे
हल्द्वानी के भोटियापड़ाव क्षेत्र में छोटी सी कहासुनी में एक शराब की दुकान पर शराब विक्रेताओं व कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दो युवक अपनी जान बचाकर भागे, जबकि एक युवक को शराब विक्रेताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सिर पर शराब की बोतल फोड़कर उसे लहूलुहान कर दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को तिकोनिया चौराहे के पास एक शराब की दुकान पर तीन युवक पहुंचे थे। पुलिस की माने तो किसी बात को लेकर युवकों व शराब विक्रेताओं में कहासुनी हुई। फिर क्या था बहस इतनी बढ़ गई की देखते ही देखते मारपीट हो गई। दुकान से शुरू हुई मारपीट नैनीताल हाईवे पर पहुंच गई। इस दौरान मारपीट देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। साथ ही जाम भी लग गया। हैरानी की बात यह है कि चंद कदम की दूरी पर भोटियापड़ाव चौकी है। लेकिन करीब आधे घंटे तक पुलिस को इस बात की भनक ही नहीं लगी।
मारपीट के दौरान शराब विक्रेता उग्र हो गए तो दो युवक भाग गए, लेकिन एक युवका को शराब विक्रेताओं ने पकड़ लिया और उसे दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। उसके सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल का कहना है कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मारपीट को पुरानी रंजिश मान रही है। जिस युवक पर हमला हुआ है। इससे पहले उसने साथियों के साथ मिलकर भी मारपीट की थी। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है।