मेयर जोगेन्द्र रौतेला ने दो माह बाद संभाली अपनी कुर्सी, विकास कार्यों की समीक्षा की

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk

हल्द्वानी: उत्तराखंड में चुनाव के बाद मतगणना की प्रक्रिया खत्म होकर नतीजे आ गए है। अब केवल सरकार का ढांचा तैयार होना बाक  रह गया है। चुनाव खत्म होते ही सभी नेता कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यों पर लग गए हैं। नैनीताल जिलह की हल्द्वानी सीट से भजपा के विधायक प्रत्याशी रहे डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला ने 2 माह बाद वापस मेयर की कुर्सी संभाल ली है

गौरतलब है कि भाजपा ने मेयर रौतेला को हल्द्वानी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। चुनाव का ऐलान होने के साथ-साथ आचार संहिता लागू हो गई थी। जिस  कारण मेयर रौतेला ने नगर निगम जाना बंद कर दिया था। लेकिन अब चुनाव खत्म हो गया है। ऐसे में शुक्रवार को वह नगर निगम पहुंचे और अपना कामकाज शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही टैक्स व दुकान किराए की वसूली बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही मेयर रौतेला ने स्वच्छ सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक की स्थिति भी जानी। जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का फीडबैक लिया जाएगा। जिससे शहर को सफाई के मामले में नंबर वन बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कार्यालय स्टाफ के साथ समीक्षा की और लोगों की समस्याओं को भी सुना। शुक्रवार को जब रौतेला नगर निगम पहुंचे तो उन्होंने अपने कार्यालय में लगे राष्ट्रीय ध्वज और कुर्सी को प्रणाम किया। बता दें कि हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *