मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विधायक मोहन बिष्ट ने की मुलाकात, सेंचुरी पेपर मिल समेत 7 मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।

देहरादून- लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए सेंचुरी पेपर मिल से निकाले गए बेरोजगार कर्मचारियों को नियमित करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की इसके अलावा कई और मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया।

 

➡️सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं द्वारा कर्मचारियों को निकाले जाने से वे लोग आमरण अनशन कर रहे हैं ,हस्तक्षेप की मांग कर इन कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की।

 

 

➡️गौलापार निवासी श्री सौरभ स्वार जो नाइजीरिया में फंसे हैं तथा तल्ली हल्द्वानी निवासी श्री पंकज पाठक जो चीन में फंसे हैं उनकी वापसी हेतु विदेश मंत्री जी से वार्ता कर उन्हे अविलंब भारत लाने की मांग की।

 

➡️इंदिरा नगर से निकलने वाले गंदे नाले को डाइवर्ट करने हेतु बनाई गई योजना जिसकी T.A.C भी हो गई है उसे शीघ्र स्वीकृत करने की मांग की,ताकि दिसंबर माह में टेंडर आदि की कार्यवाही प्रारंभ हो सके।

 

 

➡️लालकुआं विधानसभा में हाथी, बंदरो तथा जानवरों द्वारा लगातार फसलों को पहुंचाए जा रहे नुकसान से बचाने हेतु बनाई गई योजना को शीघ्र स्वीकृति दिलाने की मांग की।

 

 

 

 

➡️गोला तथा नंधौर नदी में खनन कार्य में लगे ट्रैक्टरो की ट्रॉलीयो को टैक्स मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की

 

 

➡️लालकुआं विधानसभा के चोरगलिया से म्यूडी पटरानी तक लगभग 5 किलोमीटर मार्ग बनाने हेतु ताकि बरेली और खटीमा से सीधा रीठा साहिब तक पहुंचा जा सके यह सड़क सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

 

 

 

 

➡️विधानसभा क्षेत्र के लगभग 55 नलकूप जो लो तथा हाई वोल्टेज के कारण संचालित नहीं हो पा रहे हैं, उनमें स्टेबलाइजर लगाने हेतु शीघ्र धनराशि अवमुक्त करने की मांग की। यह योजना लगभग दो माह पूर्व स्वीकृत हो गई है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *