महिलाओं को अपने झाँसे में लेकर मंगलसूत्र की ठगी करने वाले शातिर ठगों को नैनीताल पुलिस ने धर दबोचा।
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – 3 सितंबर को दो महिला सुयालबाड़ी जाने के लिए मोटा हल्दू लालकुआं से हल्द्वानी पहुंची थी। जहां अज्ञात ठगों ने दोनों महिलाओं को सुयालबाड़ी के लिए गाड़ी जाने की बात कहकर नैनीताल रोड की तरफ जाने के बाद ठगों द्वारा चैकिंग के नाम पर मंगलसूत्र को लिफाफे में डालने की बात कहकर मौका देखकर ठग मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। जब दोनों महिलाएं अपने घर सुयालबाड़ी पहुँची और उन्होंने लिफाफा खोलकर देखा तो लिफाफों के अन्दर पत्थर भरे हुए थे। अपने साथ ठगी का एहसास होते ही महिला के पुत्र द्वारा तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए घटनास्थल और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाले हुए पूर्व में इस तरह के मामले प्रकाश में आए हुए संदिग्धों की तलाश शुरूकर दी गई। दबिश के दौरान पुलिस टीम को घटना में लिप्त दो अभियुक्त को धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछतात में पता चला कि अभियुक्त बरेली से आकर हल्द्वानी रोडवेज और केमू स्टेशन एवं आस – पास ऐसे स्थान जहाँ से पहाड़ों को वाहन आते – जाते हैं। उस स्थान के आस – पास लोगों को वो लोग टारगेट करते हैं तथा उन्हें बोला जाता है कि वे बैंक अथवा अन्य सरकारी विभाग के हैं तथा उनकी गाड़ी भी पहाड़ जा रही है और इस दौरान लोगों को चैकिंग का बहाना दिखाकर उनसे उनके कीमती सामान को लिफाफे में डलवा देते हैं।
तथा इसी बीच मौका देखकर लिफाफे को बदल देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं । इस घटना में अभियुक्त मौ. इसान और मौ. नासिर के अतिरिक्त सावेज, इकरार भी शामिल थे। जो फरार चल रहें हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है । अभियुक्तों के पास से घटना में ठगे गये दोनों मंगलसूत्र और घटना में प्रयोग किये जाने वाले लिफाफे एंव घटना मे प्रयुक्त कार को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है । अभियुक्तों का एक अन्तर्राजीय गिरोह है जो हल्द्वानी, रूद्रपुर अंर हरिद्वार आदि जगहों पर सक्रिय है जो इस प्रकार की कई घटनाओं को अन्जाम दे चुके हैं।