हल्द्वानी में तेज बारिश से धंसा नेशनल हाईवे, ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट, लोगों के घरो में घुसा पानी

हल्द्वानी : नैनीताल जिले में शनिवार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर नुकसान हुआ है। हल्द्वानी नैनीताल रोड ने तालाब की शक्ल ले ली। इसके अलावा काठगोदाम हेडिल विशाल मेगा मार्ट के सामने वाली रोड धंस गई। अनहोनी को रोकने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। शहर के कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस आया। वहीं पनचक्की के पास घरों में पानी घुसने के बाद लोगों से प्रशासन की टीम को कॉल किया। समाधान नहीं होने पर उन्होंने मुख्य मार्ग को ही रोक लिया जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने ट्रैफिक को खुलाया।

भारी बारिश के चलते हल्द्वानी का रकसिया नाला भी उफान हैं। रकसिया नाले के पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है। पुलिस का वाहन 112 पूरे शहर में घूम रहा है। इसके अलावा प्रशासन के सभी आला अधिकारी बारिश पर नजर बनाए हुए हैं और फिलहाल हालात कंट्रोल में है। एसडीएम मनीष कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ग्राउंड पर हैं।

पुलिस व प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि लोगों को तुरंत मदद पहुंचाई जा सकें। आम जनमानस किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं राहत/बचाव कार्य हेतु डायल 112, नैनीताल पुलिस नियंत्रण कक्ष -05942 235 847, 94111 12979 एवं आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05942231179 में संपर्क कर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *