चिकित्सकों की लापरवाही, गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने के बाद भी वापस घर भेजा, ऑटो में दिया बच्चे को जन्म

हल्द्वानी:   हल्द्वानी के महिला चिकित्सालय का विवादों से पूराना नाता रहा है। किसी ना किसी कारणों से सुर्खियों में छाया रहता है महिला अस्पताल। इस बारशअस्पताल की एक और बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल के डॉक्टरों  की लापरवाही के कारण हल्द्वानी के गफूर बस्ती की एक प्रसूता ने बीच चौराहे पर ऑटो में ही बच्चे को जन्म दे दिया। वो तो गनीमत रही कि जच्चे व बच्चे को कुछ नहीं हुआ। जच्चा और बच्चा स्वस्थ्य हैं। वहीं सीएमएस द्वारा कहा गया कि मामले की जांच होने की बात की जा रही है।

 

मंगलवार रात गफूर बस्ती निवासी इमरान अपनी गर्भवती पत्नी सब्बो को प्रसव पीड़ा होने पर उसके साथ महिला अस्पताल पहुंचे। रात 10.30 बजे इमरजेंसी में महिला को डॉक्टर व स्टाफ ने देखा। इमरान का कहना है कि स्टाफ ने जांच के बाद प्रसव एक-दो दिन बाद होने की बात कही।

 

 

 

प्रसूता के पति इमरान का आरोप है कि प्रसव पीड़ा के बावजूद डॉक्टर ने उसकी पत्नी को घर जाने को कहा। जब परिजन प्रसूता को टैंपो से लेकर छतरी चौराहे के पास पास पहुंचे तो उसे प्रसव हो गया। बच्चे को चोट भी आई। इमरान का कहना है कि ऐसे में कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

 

 

 

सीएमएस ऊषा जंगपानी के अनुसार उन्हें स्टाफ द्वारा बताया गया कि गर्भवती की जांच की गई। उस समय तत्काल प्रसव की स्थिति नहीं दिखने पर इंजेक्शन दिया और घर जाने को कह दिया था।

सीएमएस ने कहा मामले की जांच की जा रही है, वहीं  एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने कहा कि बच्चे को घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाया गया। टीकाकरण भी करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *