27 नवंबर को बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ प्रथम कुमाऊं हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन होगा।
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – देवभूमि जन चेतना मंच बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ प्रथम कुमाऊं हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। इस दौड़ का आयोजन शनिवार 27 नवंबर को सुबह 7:00 बजे जस गोविंद पब्लिक स्कूल देवलचौर खाम में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देवभूमि जन चेतना मंच के अध्यक्ष विकास भगत ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी
इस दौरान पर विकास भगत ने कहा की समाज में नशे के बढ़ते चलन को रोकने के लिए युवाओं को एक जुट किया जाएगा। जिस के क्रम में यह मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में 15 किलोमीटर की दौड़ होगी जिसमें कोई आयु सीमा नहीं है।
इस दौड़ में पुरुष और महिला वर्ग में अलग अलग विजेताओं को 31000 रु प्रथम स्थान में रहने वाले, द्वितीय स्थान प्राप्त करने 25000 रु और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 21000 रु पुरस्कार दिया जाएगा।
7 किलोमीटर वाली दौड़ के लिये महिला पुरुष वर्ग में अलग अलग 21 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते है। जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमश 18000, 14000,11000 रुपए होगा।
इसके अलावा बच्चो में खेल के प्रति रुझान बढ़ाने के लिये 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों की भी 2 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमश 11000, 7000, 5000 रुपए होगा।
इसके साथ साथ सभी वर्गों में चतुर्थ से दसवें स्थान तक के लिये सांत्वना पुरस्कार रखे गये है।
यह दौड जस गोंविन पब्लिक स्कूल से प्रारम्भ हो कर आनदपुर, शिवालिक स्कूल से वसुन्धरा बैंकेट हाल से बिड़ला स्कूल और यहां से महर्षि स्कूल होते हुए तीन तास रोड में वापस जस गोंविन पब्लिक स्कूल पर सम्पन होगी।
जब की 7 किलोमीटर दौड़ जस गोंविन पब्लिक स्कूल से प्रारंभ हो कर हल्दुपोखरा दरमवाल में फुलचौड़ इंटर कॉलेज रोड से महर्षि स्कूल होते तीन तास रोड में जस गोविंद स्कूल में सम्पन होगी।
इस दौरान देव भूमि जन चेतना मंच के सचिव परमवीर पम्मा,उपाध्यक्ष कैलाश भगत,उपाध्यक्ष गौरव जोशी उपस्थित रहे।