धरने के तीसरे दिन ठेकेदारों ने अधिशासी अभियन्ता कार्यालय तिकोनिया में जड़ा ताला।
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – कान्ट्रेक्टर बेलफेयर सोसा के बैनर ताले ठेकेदारों का गुरुवार को भी तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। धरने के तीसरे दिन ठेकेदारों ने अधिशासी अभियन्ता कार्यालय तिकोनिया में ताला लगा दिया। इस पर विभाग ने सुरक्षा बल को मौके पर बुलाया लेकिन ठेकेदारों ने कार्यालय के सभी गेटों पर सुरक्षा कर्मियों के सामने ही ताला लगा दिया। इसके बाद ठेकेदारों के धरना स्थल पर सभा करके आगे की रणनीति बनायी।
भूनियन के पूर्व अध्यक्ष रमजान पाण्डे ने ठेकेदारों की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर ठेकेदार इसी प्रकार विरोध में बैठे रहे तो प्रदेश में सभी विकास कार्य रूक जायेंगे और शासन-प्रशासन को जल्दी ही ठेकेदारों की सभी मांगों को मान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नये नये नियम लगाकर इस तरह ठेकेदारों का उत्पीडन करना उचित नहीं है.
यूनियन अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा कि विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा ठेकेदारों के कागज लंबित कर उनका भुगलान रुकवाना बेहद शर्मनाक है।
धरना और तालाबंदी में मुख्य रूप से राजेन्द्र सिंह नेगी कैलाश शाह, पूस चंद्र जोशी, हरीश आर्य दयां किशनपोशी बजेब, सुधांशु शर्मा, इकवाल, प्रमोद तिवाड़ी, हनीफ, इकराम, दीप पांडे, लाल सिंह पवार, उमेश पनेरू, नारायण अधिकारी, संजय पांडे आशीष बिष्ट, पूरन भट्ट, उमेश जोशी एवं गिरिश भट्ट, दिलशाद गुड्डु सहित दर्जनो ठेकेदार उपस्थित रहे।