पुलिस ने नशे के इंजेक्शन की खेप बेचने वाले शकील अहमद को किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी की बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नशे के इंजेक्शन बेचने के आरोप में एक व्यक्ति शकील अहमद को गिरफ्तार किया है। शकील के पास से 49 बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन बरामद किए गए, जिन्हें नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
पुलिस के मुताबिक, शकील अहमद ने खुलासा किया है कि वह यह इंजेक्शन किच्छा के एक व्यक्ति, जिसे ‘चाचा’ के नाम से जाना जाता है, उससे खरीदता था और हल्द्वानी रोडवेज के पास बेचता था। पुलिस ने शकील को जवाहरनगर इलाके में चेकिंग के दौरान पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक, शकील पुलिस को देखते ही भागने लगा था, जिसे पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। शकील के खिलाफ अब एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, पुलिस अब किच्छा के ‘चाचा’ नामक व्यक्ति की तलाश में जुटी है।
