बाइक चुराने वाले दो युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

देवभूमि उत्तराखंड एक पर्यटन राज्य है, यहां हमेशा पर्यटक देश विदेश से घूमने आते हैं, इन दिनों लगातार पर्यटक की संख्या में बढोत्तरी हो रही है, जिससे पर्यटन का कारोबार अपने चरम पर है। देश विदेश से पर्यटक उत्तराखंड लगातार घूमने आ रहे है। ऐसे में अगर वही पर्यटक यहां से बाइक चुरा ले जाय तो हैरानी तो होगी ही। कुछ ऐसा ही मामला काठगोदाम में देखने को मिला। विगत दिवस काठगोदाम से चोरी हुई बाइक के साथ पुलिस ने दो चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में जो आरोपियों ने बताया उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गये।

 

विगत दिवस तल्ला बयूरा खाम काठगोदाम निवासी गिरीश चन्द्र मनवाल’ पुत्र सतीश चन्द्र सनवाल काठगोदाम थाने में एक तहरीर दी कि उसकी बाइक पल्सर संख्या यूके04एफ0883 अचानक गायब हो गई। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चैक की तो बाइक को घर से चोरी करते हुए युवक दिखाई दिए । जिस पर काठगोदाम पुलिस ने मामला दर्ज किया।

 

काठगोदाम पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस को कॉलटेक्स के समीप रेलवे पटरी के पास दो युवक पटरी के किनारे एक बाइक को ले जाने की कोशिश’ करते हुए नजर आए। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों युवक घबराकर भागने लगे। जिसके बाद दोनों युवकों को पुलिस ने इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के सामने पटरी के किनारे झाडियों के पास से पकड़ लिया।

इस दौरान पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मान सिंह मौर्या उम्र 24 वर्ष पुत्र सेवा राम मौर्या निवासी बिजोरिया स्टेशन रोड नबाबगंज बरेली उत्तर प्रदेश और आदित अली उम्र 19 वर्ष पुत्र आरिफ अली निवासी चैकी हासन खान गली बैलदरान थाना नागफनी मुरादाबाद बताया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की। इसके बाद पुतिल ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *