हल्द्वानी में पुलिसकर्मी ने बीएससी की छात्रा से की छेड़छाड़, एसएसपी ने किया निलंबित
महिलाओं पर अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महिलाओं के साथ हो रहे अपराधो में रक्षक कहे जाने वाली पुलिस भी शामिल है। इससे पहले भी पुलिसकर्मियों द्वारा दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं देखने को मिली है।
अब हल्द्वानी में फिर से एक और घटना देखने को मिली। जहां बीएससी की एक छा़त्रा को पुलिसकर्मी ने छेड़ दिया। जिसके बाद छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो मामला एसएसपी तक पहुंच गया, इस मामले में एसएसपी ने तुंरत एक्शन लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया। यह मामला दिनभर हल्द्वानी में चर्चा बना रहा।
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह शहर के एक काॅलेज में बीएससी की छात्रा है। सुबह घर से बस में सवार हुई। तो उसके बगल में एक पुलिस की वर्दी में युवक आकर बैठ गया और जबरदस्ती बातें करने लगा। जैसे ही लामाचैड़ बस पहुंची तो वर्दीधारी ने उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। ऐसे में घबराई छात्रा ने अपने दोस्त को काॅल किया। इसके बाद युवक को पूछताछ के लिए रोका तो वह भाग खड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात है। मुखानी पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने तुंरत सिपाही को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही 15 दिन पहले चमोली से प्रशासनिक स्वीकृति पर नैनीताल जिले में पहुंचा है। वह पुलिस लाइन में तैनात है। सिपाही का विवादों से पुराना नाता रहा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले पुलिस लाइन के आरआइ से अभद्रता पर उसका पिथौरागढ़ ट्रांसफर हुआ था। वहीं वर्ष 2017-18 में उसने हवालात के मुंशी से बदसलूकी की। अब हल्द्वानी में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है।