प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैठपड़ाव रंग मंच मुख्य प्रतियोगिता का किया आयोजन।

प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैठपड़ाव के तत्वाधान में रंग मंच मुख्य प्रतियोगिता का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया, प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत व इंदर रावत ने दीप प्रज्वलित करके शुरुआत की है।

प्रतियोगिता विधा (अ )

 

कल्पेश्वर सांस्कृतिक कला मंच उर्गम घाटी जोशीमठ ने गढ़वाली रामलीला राम जन्म से सीता स्वयंवर तक नाटक का मंचन किया

 

जन कल्याण समिति कुंवारी बागेश्वर ने बागनाथ सरयू कुली बर्दाइस नाटक का मंचन किया

 

प्रयोगक नैनीताल की टीम ने भगतु माया नाटक का

मंचन किया

 

प्रतियोगिता विधा ( ब )

 

शैल संगीत रंग मंच समिति कोटद्वार ने किया लोकनृत्य

 

पर्वतीय महिला ग्राम विकास समिति भरतपुरी ने वंदना एवं छपेली

प्रतियोगिता विधा ( स )

 

शैल संगीत रंग मंच समिति कोटद्वार ने किया लोकनृत्य

 

पर्वतीय महिला ग्राम विकास समिति भरतपुरी ने वंदना एवं छपेली लोकनृत्य

 

समिति के मंच पर उत्तराखंड पर आधारित नाट्य मंचन व लोक नृत्य बाहर से आई टीमो के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया है। मुख्य प्रतियोगिता के दिन लोक कलाकारों की 5 टीमो ने मुख्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है ।

रविवार को मुख्य प्रतियोगिता के साथ ही उत्तराखंड की लोकगायिका माया उपाध्याय के द्वारा रंग मंच पर अपने सुर बिखेरेगी साथ ही बसंत महोत्सव की प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किये जायेंगे।

 

इस दौरान अध्यक्ष गिरीश मठपाल, सचिव दीप चंद्र जोशी, मुख्य निर्णायक श्रीश डोभाल, नरेश बिष्ट, डॉ कुसुम भट्ट, कमल बेलवाल, रोहित गोस्वामी, अनुज मिश्रा, भूपेंद्र खाती, गणेश पंत, नवीन करगेती, मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र कालाकोटी, मनोज पपनै, वीरेंद्र पांडे, विनीत रिखाड़ी, गोपाल कांडपाल, तरुण जोशी, गोपाल दत्त रिखाड़ी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *