आरटीओ विभाग ने की कार्रवाई, टेक्निकल जांच में कई स्कूल वाहन और अन्य वाहन मिले अनफिट

हल्द्वानी: परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ इन दोनों परिवहन विभाग ने अभियान चला है जिसके तहत गुरुवार को भी परिवहन विभाग की कार्रवाई जारी रही।

 

एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि भट्ट के साथ आर०आई (तकनीकी) अजय कुमार गुप्ता के साथ वाहनों की चेकिंग की गई, टीम द्वारा सड़क पर ही चेकिंग के दौरान मौक़े पर वाहनों की फिटनेस चेक की गई।

 

 

जिसमें रामपुर रोड, गौलापार, लालकुआं क्षेत्र में 55 वाहनों की मौक़े पर टेक्निकल जाँच की गई जिसमें 3 स्कूल बस व एक ट्रक का चालान काटा गया, वाहन में स्पीड गवर्नर काम करता नहीं पाया गया जिसमें चलान किया गया और फिटनेस पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

ऑटो, ट्रक, छोटा हाथी की भी चेकिंग की गई जिसमें रिफ़्लेक्टर ना होने पर 6, लाइट ख़राब होने पर 9, प्रेशर हॉर्न पर 2, क्रैश गार्ड पर 2 , ऑटो में एक्स्ट्रा सीट होम पर 4, साइड मिरर ना होने पर 1 आदि में चालान किए गए। उपरोक्त सभी वाहनों के चालान निस्तारण से पहले पुनः फिटनेस जाँच की जाएगी। जॉइंट चेकिंग अभियान समय समय पर कराया जाएगा।

आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग लगातार अभियान चला रहा है और आगे भी अभियान जारी रहेगा जो भी वाहन परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *