SDM परितोष वर्मा ने किया निरीक्षण, कल शाम तक चालू किया जाएगा गौला नदी से वैकल्पिक रास्ता।
हल्द्वानी में 12 और 14 सितंबर को आई भारी बारिश में गौला पुल की एप्रोच रोड पूरी तरह से बह गई थी जिसके चलते गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज, टनकपुर, बनबसा खटीमा और पिथौरागढ़ को यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है खासतौर से गौलापार और चोरगलिया के लोगों को हल्द्वानी आने और जाने में काफी दिक्कतें हो रही है फिलहाल प्रशासन द्वारा गौला नदी से वैकल्पिक रास्ता बनाया जा रहा है जिससे एप्रोच रोड ठीक होने तक आवागमन होगा।
एसडीएम परितोष वर्मा ने इंदिरा नगर के पास गौला नदी से बनाए जा रहे हैं वैकल्पिक रास्ते का निरीक्षण किया जहां पर जेसीबी मशीन के जरिए एवं ह्यूम पाइप लगाया जा रहा है और जल्दी वैकल्पिक रास्ते को क्षेत्र के लोगों के लिए खोल दिया जाएगा जिससे बड़ी राहत मिलेगी।
एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया फिलहाल 16 ह्यूम पाइप लगा दिए गए है नदी का जल स्तर अधिक है जिसके चलते थोड़ी दिक्कतें आ रही है जल स्तर कम होने की स्थिति में ऐसे कल शाम तक वैकल्पिक रास्ते को आवागमन के लिए चालू कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, ग्राम प्रधान कुंवरपुर हरेंद्र बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।