एसडीएम ने गुलमोहर गर्ल की टीम के साथ किया पौधारोपण, पर्यावरण को बचाने का लिया गया संकल्प।
देहरादून – उत्तराखंड में हरियाली का त्योहार हरेला पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है, चारों तरफ हरेला त्यौहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है, इस मौके पर आम जनता के अलावा अधिकारी भी पौधारोपण कर रहे हैं,
माना जाता है कि हरेला कुमाऊं का पारंपरिक त्यौहार है जो सुख समृद्धि और हरियाली का सूचक है। हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में शनिवार एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह और गुलमोहर गर्ल के नाम से हल्द्वानी शहर में मशहूर तनुजा जोशी ने मिलकर पौधारोपण किया।
इस मौके पर एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली का त्यौहार है, और आज इस हरेले में किया हुआ पौधारोपण आने वाले दिनों में आने वाली पीढ़ी के लिए काफी सफल होने वाला है। लिहाजा इस मौके पर आम जनता ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण करें, जिससे हरियाली बनी रहे और पर्यावरण का संरक्षण भी साथ-साथ हो सके गुलमोहर गर्ल तनुजा जोशी ने कहा कि पर्यावरण के लिहाज से यह बहुत जरूरी हो गया है कि अधिक से अधिक पौधों का रोपण किया जाए जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे।