हल्द्वानी में MBPG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव शुरू, एबीवीपी और निर्दलीय के बीच काटे की टक्कर, रेपिड एक्शन फोर्स सहित भारी पुलिस बल तैनात ।
हल्द्वानी– कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित 10 पदों के लिए 8000 से अधिक छात्र छात्राएं मतदान करेंगे, मतदान को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है, छात्रसंघ चुनाव के मतदान को देखते हुए कॉलेज के आसपास रेपिड एक्शन फोर्स सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सूरज रमोला और निर्दलीय कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संजय जोशी के बीच कड़ा मुकाबला है, सुबह 9 से दोपहर 2 तक मतदान होगा, उसके बाद मतगणना होगी और देर रात तक नतीजे आ जाएंगे इसके बाद सभी नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी, चुनाव से पहले हुई मारपीट और अराजकता की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है की अराजकता करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।