सुमित को मिल रहा भरपूर समर्थन स्वर्गीय इंदिरा के किए गए विकास कार्यों से

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी  –  कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश के नेतृत्व में सितंबर माह में जनता से जनसंपर्क करने हेतु शुरूआत की गई यात्रा इंदिरा विकास संकल्प यात्रा जो शुक्रवार को वार्ड-36 (दमुवाढूंगा) में पहुँची।
चंपा देवी के नेतृत्व में महिला शक्ति के हुजूम ने इंदिरा विकास संकल्प यात्रा की अगवानी माँ भागीरथी बैंकट हॉल (जमरानी कॉलोनी रोड) से शुरू हुई।
इंदिरा विकास संकल्प यात्रा में सुमित हृदयेश ने व्यापक जनसंपर्क करते हुए जमरानी ऑटो स्टैंड, जमरानी कॉलोनी, टीन सेट , कुमाऊं कॉलोनी, रूद्र विहार कॉलोनी, पनेरु दुकान चौराहा, विनायक चौक और गुसाईं चौराहा में नुक्कड़ सभाएं की।
 इस दौरान सुमित हृदयेश ने जनता से कहा कि जनप्रतिनिधि चुने जाने के उपरांत मालिकाना हक दिलवाना उनका पहला काम होगा।
यात्रा के मुख्य मार्गदर्शक प्रदेश कांग्रेस महासचिव एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट  ने बताया कि वार्ड 36 क्षेत्रफल के अनुसार काफी बड़ा वार्ड है इसलिए शनिवार को भी इंदिरा विकास संकल्प यात्रा वार्ड 36 में ही जनसंपर्क करेगी।
इंदिरा विकास संकल्प यात्रा में जनसंपर्क के दौरान  वार्ड की महिलाओं, युवा और बुजुर्गों ने भी कदम से कदम मिलाते हुए  सुमित हृदयेश के साथ पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कही।
 यात्रा में शामिल विजय चंद्रा, लच्छू भाई, संजय कुमार, हृदयेश कुमार, मीनाक्षी नयाल, पुष्पा मेहता, हेमा देवी, दीपा देवी, सीमा लोहनी, मीना देवी, बीना देवी, मीना पवार, किरन देवी, प्रीति बिष्ट, शांति कोरंगा, पुष्पा देवी, राजेन्द्र बिष्ट, चंदन भाकुनी, रंजीत डसीला, शंकर कोहली, लाल सिंह पवार, उमेश पनेरू, मनमोहन पाटनी, रामवीर मौर्या, नरेंद्र पनेरू, अमर गोस्वामी, लक्की आर्या, जीवन बिष्ट, पंकज कुमार, राजू भाई, सौरभ आर्या, हरीश पांडे, गौरव बलुटिया आदि विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *