प्रशासन और खनन विभाग ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए लगाया 1 करोड़ का जुर्माना।

जिले में अवैध खनन पर खनन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है अपर निदेशक खनन भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई हल्द्वानी राज्यपाल लेघा द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र में दो जगहों पर गड्ढे खोदकर किए गए अवैध खनन पर जुर्माना लगाया गया है, कार्रवाई में एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली और तहसीलदार कालाढूंगी समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे सेमलचौड़ में गड्ढा खोदकर अवैध रूप से खनन किया गया था जिसमें ₹308 प्रति घन मीटर की दर से 25 लाख का जुर्माना लगाया गया है, तो वही दूसरे गड्ढे में भी अवैध खनन पर 1करोड़ 47 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है, राजपाल लेघा ने कहा दोनों गड्ढों में 40432 घनमीटर खनिज अवैध पाए गया जिसमें लिफ्त पोकलैंड और दो डंपर को भी सील किया गया है जिले में अवैध खनन पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *