विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए 8 दुकानों को किया सील।
हल्द्वानी -हल्द्वानी शहर में विकास प्राधिकरण की एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, शुक्रवार को प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश के बाद नवाबी रोड क्षेत्र में अवैध तरीके से दुकान का निर्माण किया जा रहा था, अवैध रुप से हो रहे इस निर्माण कार्य को प्राधिकरण की टीम ने रोक दिया।
प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी देते बताया की नवाबी रोड क्षेत्र में राजेश भट्ट 8 दुकानों का अवैध तरीके से निर्माण कर रहे थे। जिसका नक्शा पास नहीं था प्राधिकरण के पास इस संबंध में शिकायत आई थी जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा राजेश भट्ट को नोटिस भी भेजा गया था, इसके बावजूद भी उनके द्वारा धड़ल्ले से दुकान निर्माण कार्य किया जा रहा था। ऐसे में शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने उनके द्वारा निर्माणाधीन 8 दुकानों को सील कर दिया है।
प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई आगे भी इसी तरह लगातार जारी रहेगी। संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी अपना घरेलू या व्यवसायिक निर्माण करवा रहे हैं। वह हर हाल में प्राधिकरण से नक्शा पास करवा कर ही कार्य करें।