तहसीलदार कुलदीप पांडे की भांजी मनीषा कांडपाल बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
आरटीओ रोड निवासी मनीषा कांडपाल भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट बनी मनीषा ने बीएससी नर्सिंग कमान हॉस्पिटल लखनऊ में 4 साल सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद लेफ्टिनेंट रैंक के लिए कमिश्नर और शपथ ग्रहण की है मनीषा मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के बनौली की रहने वाली है रामनगर के तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि उनकी भांजी मनीषा ने हाई स्कूल और इंटर की पढ़ाई इस्पिरेशन स्कूल से की है 12 वीं के बाद उन्होंने 2019 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस परीक्षा पास की उनकी इस सफलता के लिए सभी लोगों ने उनको बधाई दी।