टैम्पो ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, बच्चों को आई चोट।
हल्द्वानी में केमू बस स्टेशन के पास आर्य समाज के ठीक सामने एक टेंपो ने ई रिक्शे को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से ई रिक्शा में बैठे यात्री घायल हो गए। हादसे में ई रिक्शा में बैठे छोटे बच्चों को चोट लग गयी, बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
टक्कर लगने के बाद आसपास भीड़ जमा हो गई और लंबा जाम लग गया, जाम आर्य समाज से लेकर प्रेम सिनेमा हॉल के आगे तक लग गया था।
वहीं सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने आधे किलोमीटर से अधिक लंबे जाम को खुद सड़क पर उतरकर खुलवाया जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चल सका,
वहीं इस दौरान कुछ लोगों ने यातयात के नियमों का उलंघन किया जिस पर उनके खिलाफ एमबी एक्ट में कार्यवाई की गई, फिलहाल सड़क पर स्थिति सामान्य है और यातायात ठीक तरीके से चल रहा है।