जिलाधिकारी ने कोरोना के लेकर चिकित्साधिकारी व निजी स्कूलों को भी दिए निर्देश
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
नैनीताल- जिलाधिकारी धीराज सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक कोविड-19 सम्बन्धी बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जनपद में वैक्शीेनेशन की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया।
बैठक मेंसभी उपस्थिति अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम को आपसी समन्वय से शतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को कोविड पॉजिटिव होने से बचाया जा सके।
उपजिलाधिकारी हल्द्वानी एंव रामनगर को निर्देशित किया गया कि निजी विद्यालयों के साथ बैठक आयोजित कर सभी पात्र बच्चों को वैक्शीनेशन हेतु प्रेरित किया जाय।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी कोविड केयर सैन्टर एवं आक्सीजन प्लान्ट आदि का समुचित रखरखाव करते हुए अनुश्रवण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कोविड संक्रमण के रोकथाम एंव बचाव हेतु आम जनता को मास्क एंव सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाय।
विद्यालयों मे किसी भी बच्चे में कोराना के लक्षण पाये जाने की स्थिति में तुरन्त आइसोलेट किया जाय।
इस बैठक में धीराज सिंह गर्ब्याल जिलाधिकारी नैनीताल, डा0 संदीप तिवारी मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल, डा0 भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल , के0एस0रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी एंव समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।