वन विभाग बिना अतिक्रमण हटाए लौटा, वन विभाग की टीम का स्थानीय लोगों ने किया विरोध। प्रशासन और पुलिस ने कराया मामला शांत।

हल्द्वानी में गोरापड़ाव बाईपास के समीप जीतपुर नेगी से सटे जंगल में देर रात वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी, जहां उसको स्थानीय लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की, मामला बढ़ता देख प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

 

सीओ भूपेन्द्र धौनी हल्द्वानी कोतवाली की टीम के साथ ही अन्य चौकी क्षेत्र के पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे, वही प्रशासन की तरफ से तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार भी मौके पर पहुंचे, जहां पर दोनों ही अधिकारियों ने विरोध कर रहे स्थानीय लोगों और वन विभाग की टीम के साथ बातचीत की, स्थानीय लोगों ने कहा कि वन विभाग देर रात गलत तरीके से अतिक्रमण हटा रहा है, जिसका वह लोग विरोध कर रहे है,

 

ऐसे में मामले को बढ़ता देख सीओ भूपेंद्र धौनी ने सभी लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि मामले का हल आम सहमति से निकाला जाएगा, उन्होंने विरोध कर रहे लोगों से कहा कि गुरुवार को एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह के साथ इस संबंध में बैठक की जाएगी, जिसके बाद समस्या का निस्तारण किया जाएगा, यह पूरा मामला तराई केंद्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत आता है, पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद वन विभाग और विरोध कर रहे लोग अपने अपने घरों को चले गए मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त जगह पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *