दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश में पहाड़ों को जोड़ने वाला गौला पुल और रेलवे ट्रक क्षतिग्रस्त होकर नदी में समाए।

Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk

हल्द्वानी-  उत्तराखंड में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। नदी नाले उफान पर है। बारिश के चलते गौला नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही। मंगलवार सुबह बारिश बारिश के कारण गौला नदी पर बना सबसे बड़ा पुल हुआ क्षतिग्रस्त। पुल का एक हिस्सा टूटकर गौला नदी में समा  गया। पुल टूटने की वजह से यातायात को रोक दिया गया है। हल्द्वानी से पहाड़ों को जाने वाले वाहन को रोका गया है। हल्द्वानी का गौला टूटने से पहाड़ों का संपर्क भी टूट गया। यह पुल पहाड़ों के साथ-साथ सितारगंज , खटीमा , बनबसा, टनकपुर को जोड़ने वाला पुल है।

जहां बारिश की वजह से यातायात प्रभावित हुआ वहीं रेलमार्ग भी प्रभावित हो गया है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से हल्द्वानी रेलवे-स्टेशन के बीच नदी के किनारे बना रेलवे ट्रक भी क्षतिग्रस्त होकर गौला नदी में समा गया है।
रविवार से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। गौला नदी के तेज बहाव में एक हाथी नदी के बीच के टापू  पर फंसा हुआ है। वह हाथी उस टापू पर इधर-उधर घूमता दिखाई दे रहा है। वह नदी से बाहर निकलने की कोशिश में लगा है।  पता नहीं कब तक वह इस टापू पर फंसा रहेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि बारिश लगातार जारी है। और नदी का बहाव भी तेज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *