चोरों ने पहले मुर्गा शराब पार्टी की उसके बाद शराब की दुकान से उडा ले गए कैश और बीयर की पेटियां।

हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में शराब की दुकान में घुसकर चोरी का मामला सामने आया है यही नहीं चोर इतने शातिर है कि शराब की दुकान में घुसकर चोरों ने मुर्गे के साथ शराब पार्टी की और फिर जश्न मनाया और लाखों का कैश व बीयर की पेटियां लेकर फरार हो गए। जाते-जाते चोर अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है।

 

कुसुमखेड़ा निवासी शराब कारोबारी की रामपुर रोड किनारे एसटीएच के पास देसी और बीयर का ठेका है, जिसमें कैंटीन भी है बुधवार रात 11 बजे कर्मचारी ठेका बंद कर अपने घर चले गए और बुधवार रात बिक्री का पैसा दुकान के गल्ले में छोड़ गए। रात तकरीबन 12 बजे चोर शराब ठेके के पीछे पहुंचे।चोरों ने पहले गैलरी से लगी कैंटीन की दीवार तोड़ी और कैंटीन में दाखिल हुए।

 

इसके बाद उन्होंने शराब ठेके की दीवार को स्थानों से तोड़ा और दुकान में वहां पहुंच गए, जहां देसी शराब और बीयर का भारी स्टॉक रखा था। गल्ले से करीब 2 लाख 55 हजार रुपये कैश उड़ाने के बाद चोरों ने कैंटीन से चिकन निकाला और फिर बीयर पार्टी की। जाने से पहले शातिर अपने साथ बीयर की करीब 7 पेटियां और सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए।

 

गुरुवार सुबह भी कर्मचारी दुकान पहुंचे और जैसे ही दुकान का शटर उठाया तो उनके होश फाख्ता हो गए। दुकान और कैंटीन की दीवारें तीन स्थानों से टूटी थी। अंदर चोरों द्वारा पी गई बीयर की खाली बोतलें और चिकन के जूठे बर्तन पड़े थे। गल्ले में रखा कैश गायब था और जब माल का मिलान किया गया तो पता लगा कि 6-7 पेटी बीयर कम थी।शातिर चोरों ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया, उससे लगता है कि अंदर घुसने से लेकर जश्न मनाने और फिर बाहर निकलने में चोरों को 3-4 घंटे का वक्त लगा।

 

 

 

 

इस दौरान चोरों ने न सिर्फ पार्टी की बल्कि दीवारें तोड़ने के साथ बीयर की बोतलें भी तोड़ीं। सुबह जब दुकान खोली गई तो अंदर भारी मात्रा में बीयर की टूटी हुई बोतलें पड़ी थीं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में छुट्टी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *