काठगोदाम में पटरी से उतरा बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा, रेलवे कर्मचारियो में मचा हड़कंप
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर संटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। डिब्बे के पटरी से उतरते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस मामले में रेलवे अधिकारियों की ओर से जांच बैठा दी गई है। स्टेशन मास्टर व संटिंग मैन पर कार्रवाई हो सकती है।
बाघ एक्सप्रेस 13019 हावड़ा जंक्शन से काठगोदाम तक चलती है। यह ट्रेन हावड़ा जंक्शन से 09:45 बजे निकलती है और 09:25 बजे नैनीताल पहुंचती है। यह ट्रेन 35 घण्टे 40 मिनट का सफर तय करती है, हावड़ा जंक्शन से काठगोदाम तक सफर में यह ट्रेन 59 स्टेशनों पर रुकती है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार सुबह 10:15 बजे ट्रेन की संटिंग कराई जा रही थी। इसी बीच लास्ट का डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। डिब्बा पटरी से उतरते ही ट्रेन को रोक दिया गया। संटिंग लाइन कर्मचारियों ने मिलकर डिब्बे को पटरी पर ला खड़ा कर दिया।
वहीं अधिकारियों की ओर से एसपीएआरटी को लालकुआं से बुला लिया गया था। लेकिन उससे पहले ही डिब्बा पटरी पर पहुंच गया था। इस बड़ी लापरवाही को रेलवे ने गंभीरता से लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में स्टेशन मास्टर व संटिंग कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा सकती है। गनीमत रहा की इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई।
जब ट्रेन अपनी यात्रा पूरी कर गंतव्य तक पहुंच जाती है तो उसे अगली यात्रा के लिए तैयार करना होता है। ट्रेन के बोगियों की साफ़-सफ़ाई की जाती है। इंजन को घुमाकर ईंधन-पानी भरा जाता है। इस दाैरान की पूरी प्रक्रिया को शंटिंग कहते हैं।