व्यापारियों ने सरकारी कार्यालय में लालटेन लेकर ईमानदार अधिकारियों को ढूंढा।
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – राज्य में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी अधिक फैली हुई हैं कि इससे कोई जगह नहीं बचा जहां कोई ईमानदरीदे से काम कर ले भ्रष्टाचार से परेशान हुए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर के नेतृत्व में तमाम व्यापारी सोमवार को लालटेन लेकर सरकारी विभागों में ईमानदार अधिकारियों की खोज में निकले।
इस दौरान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने प्रदेश के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। और व्यापारियों ने सरकारी कार्यालय में लालटेन लेकर ईमानदार अधिकारियों को ढूंढा। व्यापारी लालटेन लेकर सभी सरकारी विभाग एसडीएम कोर्ट, जल संस्थान, बिजली विभाग, तहसील और रजिस्टरार ऑफिस पहुंचे लेकिन अधिकतर विभागों में उन्हें अधिकारी ही मौजूद नहीं मिले। जिसके बाद व्यापारियों ने रोष में आकर सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस दौरान हुकुम सिंह कुंवर ने कहा की वर्तमान में सरकारी विभागों में हर जगह भ्रष्टाचार फैला हुआ है।आम आदमी बिना रिश्वत के अपना कोई काम नहीं करवा सकता उसे अपना काम कराने के लिए मोटी रकम देनी पड़ती हैं। इसीलिए वह आज लालटेन लेकर ईमानदार अधिकारी को ढूंढने निकले हैं और जैसे ही उन्हें ईमानदार अधिकारी मिलेगा वो माला पहनाकर उसका स्वागत करेंगे।