हल्द्वानी में ओटो टैंपो में सफर करना हुआ मंहगा, बढ़ गया ऑटो-टैंपो का किराया, पूरी लिस्ट देखें

हल्द्वानी: आधुनिकता होने के साथ साथ महंगाई भी लगातार बढ़ रही है। जहां एक तरफ सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है। वहीं मंहगाई भी बढ़ी है, इस मंहगाई का आम आदमी की जेब पर गहरा असर पड़ा है। इस मंहगाई में अब हल्द्वानी में घूमना भी महंगा हो गया है। हल्द्वानी में एक स्थान दूसरे स्थान तक जाने के लिए जिन ऑटो व टैंपो का लोग इस्तेमाल करते हैं, उनका किराया अब बढ़ गया है।

 

हल्द्वानी में टैंपो वालों ने किराए में इजाफा किया है। कालाढूंगी रोड पर भोलानाथ गार्डन में बने टैंपो स्टैंड से चलने वाले टैंपो का किराया बढ़ गया है। ऑटो चालक-मालिक कल्याण समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है। अब दो से पांच रुपए तक किराए में बढ़ोतरी की गई है।

 

समिति का कहना है कि काफी वक्त से किराए में इजाफा नहीं हुआ था। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष डा. केदार पलड़िया ने जानकारी दी और बताया कि फिलहाल कालाढूंगी रोड के किराए में बदलाव किया गया है। अब नई दर के हिसाब से ही यात्रियों से पैसे लिए जाएंगे।

 

 

 

किराया सूची

 

कालाढूंगी रोड से अब्दुल्ला पेट्रोल पंप तक – 10

कालाढूंगी रोड से कुसुमखेड़ा – 15

कालाढूंगी रोड से ऊंचापुल-चीनपुर – 20

कालाढूंगी रोड से कठघरिया-फतेहपुर – 25

कालाढूंगी रोड से लामाचौड़ – 30

कालाढूंगी रोड से भाखड़ा पुल – 30

कालाढूंगी रोड से आरटीओ ऑफिस – 20

कालाढूंगी रोड से त्रिमूर्ति मंदिर – 25

कालाढूंगी रोड से कमलुवागांजा चौराहा – 27

कालाढूंगी रोड से पाल कॉलेज – 25

ब्लॉक कार्यालय से लालडांठ चौराहे तक – 15

फतेहपुर से ब्लॉक कार्यालय तक – 15

शिव मंदिर कमलुवागांजा से लालडांठ तक- 15

कठघरिया से कुसुमखेड़ा तक – 15

लामाचौड़ से गांधी आश्रम तक – 15

कमलुवागांजा से डीएवी स्कूल तक- 15

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *