उत्तराखंड आम आदमी पार्टी की टीम मैनेजमेंट फेल या फिर 2022 में आम आदमी पार्टी को नहीं अपनाना चाहती जनता।देखें वीडियो –
Devbhumilive Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – आम आदमी पार्टी के लिए यह एक चिंता का विषय है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का 4 दिन का कुमाऊं दौरे का आज पहला दिन नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रहा। जहां पर मनीष सिसोदिया के पहुंचने से पहले और भाषण के दौरान ज्यादातर लोग मनीष सिसोदिया को बिना सुने ही वापस लौट गए ।
जहां मनीष सिसोदिया कई अहम घोषणाएं कर रहे थे। तो लोग अपने घरों को वापस लौट रहे थे। जब पूरे मैदान में कुर्सियां खाली दिखाई दी। और पूरा का पूरा मैदान खाली दिखाई दिया। ऐसे में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी आम आदमी पार्टी के चुनावी वादे कर रहे थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी के साथ आम जनता का समर्थन नहीं दिखाई दे रहा है।
इन तस्वीरों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में विकास का का नारा देने वाली आम आदमी पार्टी क्या उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में उभरकर आती है या नहीं। फिर दिल्ली का जादू सिर्फ दिल्ली में ही काम कर पाएगा। उसके अलावा उत्तराखंड में कोई नया विकल्प जनता के सामने नजर नहीं आता है। यह सभी तस्वीरों में आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिरकार पूरा मैदान सिसोदिया के फ्री बिजली, शिक्षा , स्वास्थ्य को बिना सुने ही वापस लौट गए। और जो बचे हुए लोग थे वह भाषण के दौरान उठकर जाते हुए दिखाई दिए।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार बना कर उत्तराखंड मे काम करेंगे भाजपा और कांग्रेस जो 21 सालों में नहीं कर पाई वह हम 5 साल में करके दिखाएंगे।