वाहन के कागज़ात दिखाने को कहा तो दरोगा जी से ही करने लगा हाथापाई।
वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा के साथ एक युवक ने बदसलूकी करते हुए मारपीट की है, पूरा मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां पर तैनात दरोगा मनोज यादव और कांस्टेबल सुनील रात्रि गश्त में थे, इसी बीच रेलवे बाजार से आगे बिना हेलमेट पहने बुलेट से आते हुए दो युवक पुलिस को दिखाई दिए, जहां उन्होंने उन को रोककर कागजात दिखाने को कहा।
इसी दौरान किदवई नगर का रहने वाले युवक अनस ने सब इंस्पेक्टर मनोज यादव की नेम प्लेट खींची और यहां तक पूछा कि तुम किसकी इजाजत से चेकिंग कर रहे हो, जब इंस्पेक्टर मनोज यादव युवक से पूछताछ करने लगे तो इसी बीच आरोपी युवक ने दरोगा जी का कॉलर पकड़ लिया और उनका हाथ मोड़कर हाथापाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद कांस्टेबल सुनील ने बमुश्किल से दरोगा मनोज को आरोपी युवक से छुड़ाया।
दरोगा मनोज यादव की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली गई है है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा साथ ही अराजकता सहन नहीं की जायेगी, चाहे वह कोई भी हो।