मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भागीरथ प्रयासों से उत्तराखंड बनेगा भारत का अग्रणी विकसित राज्य : विकास भगत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे अभूतपूर्व होगी ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भागीरथ प्रयासों से उत्तराखंड बनेगा भारत का अग्रणी विकसित राज्य:विकास भगत
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड मे आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट ऐतिहासिक होगा जो उत्तराखंड के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भागीरथ प्रयासों से अभी तक तीन लाख करोड़ से अधिक के करार हो चुके हैं।
विकास भगत ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व मे इकोलॉजी और इकॉनमी का समन्वय बनाते हुए इस निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत विकास भगत ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समिट मे शामिल होना उत्तराखंड के लिये सौभाग्यशाली है एवं मोदी जी का निवेशकों में सम्मान और देवभूमि की जनता के प्रति लगाव इस आयोजन को शत प्रतिशत सफल और भव्यतम बनाने जा रहा है।
विकास भगत ने कहा की यह निवेश राज्य में विकास की नई इबारत लिखेगा,युवाओं के लिए रोजगार के रिकॉर्ड अवसर सृजित करेगा। पर्वतीय क्षेत्र से पलायन रोकने के लिए भी यह इन्वेस्टर सबमिट एक भागीरथ प्रयास साबित होगा।
उत्तराखंड में पर्यटन, ऊर्जा, कृषि उत्पादन, औद्योगिकरण, फार्मा सेक्टर, ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में इस समिति की वजह से क्रांति आने जा रही है। अब तक हुए एमओयू से स्पष्ट होता है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश होगा जिससे वहां से पलायन की समस्या निर्णायक रूप से समाप्त होगी ।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की तीन राज्यों में हार के कारण कांग्रेसी नेता इन्वेस्टर सबमिट पर निराशानजन बयानबाजी कर रहे है एवं कांग्रेस अगर उत्तराखंड की हितैसी है तो उनको इन्वेस्टर सबमिट का स्वागत करना चाहिए था।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा को याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री भगत सिंह कोश्यारी की पहल पर 2002 मे तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा नैनीताल प्रवास के दौरान उत्तराखंड को विशेष औद्योगिक पैकेज एवं विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था परंतु केंद्र में भाजपा की सरकार के जाते ही कांग्रेस की नई मनमोहन सिंह सरकार ने इस औद्योगिक पैकेज को समय पहले खत्म कर दिया था जिससे उत्तराखंड का औद्योगिक विकास प्रभावित हुआ।
इसलिए कांग्रेस को ऐसी बयान बाजी करने से पहले अपने ग्रेबान में झांक लेना चाहिए