अमित शाह ने श्रीहरिहर आश्रम कनखल में संतो से मुलाकात कर उनसे साथ बातचीत की।
Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को श्रीहरिहर आश्रम कनखल, हरिद्वार में जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज से आध्यात्मिक भेंट कर देव-दर्शन एवं पूजन-अर्चन किया।
इस दौरान आचार्य स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज से अमित शाह निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की
स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने कहा कि राष्ट्र के सकल अभ्युदय एवं विश्व-कल्याण की मंगलकामना के लिए अमित शाह ने श्रीहरिहर आश्रम आकर कर भगवान महामृत्युंजय महादेव एवं श्री पारदेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने साधु-संतों से धर्म के विषय में वार्तालाप की है कि किस तरह हिंदू धर्म का अधिक प्रचार प्रसार किया जाए वही अवधेशानंद ने कहा कि किसी भी राजनीतिक बात का जिक्र अमित शाह ने संतो के साथ मुलाकात में नहीं किया। अमित शाह ने केवल और केवल धर्म के विषय पर ही संतो से चर्चा की।
इस दौरान उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योगगुरु स्वामी रामदेव महाराज (पतंजली योगपीठ), गीता ज्ञान संस्थानम्, कुरुक्षेत्र के प्रमुख गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज, हिन्दू धर्म आचार्य सभा के संयोजक पूज्य स्वामी परमात्मानन्द सरस्वती महाराज(राजकोट) महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद सरस्वती, मुंबई( सुरत गिरि बँगला, हरिद्वार), राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी सहित अनेक गणमान्य विभूतियों की भी उपस्थिति रहे ।