विद्यालय में कक्षा तीन के मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा, बच्चे की हुई मौत। परिजनों ने विद्यालय में किया हंगामा।
हरिद्वार: प्रदेश के कई क्षेत्रों से बीते कुछ समय में विद्यार्थियों पर शिक्षकों के अत्याचार के कई खबरें सामने आई हैं। एक ऐसे ही मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। एक स्कूल में कक्षा तीन के बच्चे को स्कूल प्रबंधक ने इतनी बुरी तरह से पीटा की उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अब स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया है।
मामला रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित रहमान इंटर कॉलेज का है। जहां बीती दस दिसंबर को स्कूल प्रबंधक ने कक्षा तीन के बच्चे अली की पिटाई की थी। पिटाई करने से बच्चे के नाक कान से खून निकल रहा था जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। हालात ऐसी बिगड़ी कि पहले तो उसका इलाज भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में किया गया, बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए फिर बाद में उसको हायर सेंटर चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया था। ऐसे में मंगलवार देर रात उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद बुधवार की सुबह होते ही बच्चे के स्वजन व अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू किया और स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। इस दौरान प्रबंधक स्कूल से गायब है। इधर, पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले को सही तरह से समझने मे जुटी है।