कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंदअध्यक्ष से अनूप प्रकाश भारद्वाज ने जनता की समस्याओं को लेकर मुलाकात की
Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – सड़कों के गड्ढे भरने की मांग की हरिद्वार 16 अक्टूबर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरिद्वार जिला इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने गैस कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढों को नहीं भरने से लोगों को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष एडवोकेट अनूप प्रकाश भारद्वाज एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र जिंदल ने कहा कि गैस पाईप लाईन बिछाने के लिए निमार्णदायी कंपनी द्वारा सड़कों की खुदाई के बाद गड्ढों को नहीं भरे जाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों में जगह-जगह बने गड्ढे से आवा जाही में वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गए है। गड्ढों में गिरकर वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारियों को निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने तथा गड्ढों को भरने के निर्देश दिए जाएं। एडवोकेट अनूप प्रकाश भारद्वाज ने बताया कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में डा.पूनम गुप्ता, रजत जैन, मेहरददास, पवन कुमार,हिमांशु,करणपाल, राहुल कुमार, शिवाकांत पाठक, प्रदीप वर्मा आदि शामिल रहे।