धर्मनगरी में स्मैक के नशे खिलाफ भैरव सेना ने किया प्रदर्शन
Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार – हरिद्वार में भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने नशे के खिलाफ प्रदर्शन किया भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर नशे को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें स्मैक, चरस, गांजा जैसे नशे को लेकर एक अभियान शुरू किया है।
समाजिक सेना के अध्यक्ष विनोद गिरी महाराज जी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी स्मैक में पूरी तरह से लिप्त होती जा रही है आज की युवा पीढ़ी स्मैक, जैसे गांजे को अपने जीवन में उतार रही है हरिद्वार धर्मनगरी में कैसे नशा मुक्त हो इसको लेकर आज हमने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया
भैरव सेना के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान का कहना है कि हम लगातार नशे को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन सरकार अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रही है भैरव सेना के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस अभियान को जारी रखेंगे जब तक हरिद्वार धर्मनगरी नशा मुक्त नहीं होती आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक रणनीति बनाई है और उसके तहत हम इसमें नशे को कैसे रोका जाए उस पर काम करेंगे आज के युवा ज्यादातर स्मैक का नशा करने लगे हैं जिससे कि उनके परिवार के सदस्य बहुत दुखी है लेकिन इसमें पुलिस प्रशासन अभी तक इसे रोकने में नाकाम नजर आती है भैरव सेना मिलकर इस नशा मुक्त मुहिम को आगे बढ़ाएंगे और कैसे हमारा युवा नशे की गिरफ्त से दूर हो भैरव सेना लगातार युवाओं के बीच में जाएगी नशे के खिलाफ काम करेगी।