मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कृष्णायन देशी गोरक्षाशाला में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव में शामिल हुए।
Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को दिन भर हरिद्वार दौरे पर रहे जहा सबसे पहले वे हरीद्वार के गैनडी खाता क्षेत्र के वसूचन्दपुर में स्थित कृष्णयान गौरक्षाशाला ने गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे। जहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गौरक्षण के क्षेत्र में उनकी सरकार बहुत कार्य कर रही है और यह गौरक्षाशाला भी गौ माता की रक्षा और पालन कर रही है जैसा कि उन्हें पता चला है कि गौरक्षाशाला को आने वाली सड़क बहुत खराब है जिसको जल्द ही ठीक करने के आदेश दिए गए है तथा गंगा के बहाव के चलते गौरक्षाशाला की जमीन को भी भारी क्षति हुई है जिसके लिए जल्द ही तट बंद बनाया जाएगा।
समाज के हर वर्गों को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य के लिए विशेष योगदान देने वाले महानुभावों को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। बीजेपी सम्मानित करने के लिए कोई राजनीति नहीं करते जिसका उदाहरण स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी हैं, जिनको मरणोपरांत उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से नवाजा है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की तारीफ करते हुए कहा कि एनडी तिवारी ने उत्तराखंड ही नहीं सम्पूर्ण भारत वर्ष के लिए बहुत योगदान दिया है उन्होंने उत्तराखंड के सतत विकास की शुरुआत की थी उसमें सिडकुल उनकी ही देन है। एनडी तिवारी ने उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। उत्तराखण्ड और देश के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।