जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने सभी नामांकन कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जाना हाल।

Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार  – उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला हरिद्वार की 11 विधानसभाओं के लिए आगामी 21 तारीख को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सभी पार्टियों के उम्मीदवार सुबह 11 से शाम 3 बजे तक कलेक्ट्रेट भवन हरिद्वार में अपना नामांकन कर सकते है। इसके लिए हरिद्वार जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हरिद्वार कलेक्ट्रेट भवन में सभी 11 विधानसभाओं के लिए नामांकन कक्ष भी बनाया गये हैं। बुधवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने सभी नामांकन कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का हाल जाना। वही सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के सामने बुधवार को जिला प्रशासन ने ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन भी सफलतापूर्वक किया।
हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि आगामी 21 तारीख से चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। राजपत्रित अवकाश के दिनों को छोड़कर अन्य सभी दिनों में नामांकन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभाओं के लिए कलेक्ट्रेट भवन में ही उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया जाना है।
सभी विधानसभाओं के लिए नामांकन हेतु नामांकन कक्ष कलेक्ट्रेट भवन में आवंटित किए जा चुके हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को प्रशासन द्वारा पहले ही अवगत करा दिया गया है।सभी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन कलेक्ट्रेट भवन में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक किया जा सकेगा। स्कूटनी भी कलेक्ट्रेट भवन में की जाएगी और नाम वापसी की प्रक्रिया भी कलेक्ट्रेट भवन में ही अपनाई जाएगी।नामांकन के संबंध में सभी 11 विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बैठक की जा चुकी है। हरिद्वार में नामांकन प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
वही हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा। उम्मीदवार के साथ दो ही व्यक्तियों को नामांकन कक्ष में दाखिल होने की अनुमति होगी। नामांकन की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी प्रशासन द्वारा कराई जाएगी और जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरीके से हरिद्वार नामांकन के दौरान अनुपालन किया जाए।आज ईवीएम मशीन की जांच भी की गई है।सभी पॉलिटिकल पार्टी के प्रतिनिधि की देखरेख में ईवीएम मशीनों की जांच प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक कि गई है। सभी ईवीएम मशीन सही तरीके से कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *