पुलिस और फरीदाबाद से फरार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़। हरियाणा पुलिस के एक सिपाही की हुई मौत।

Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार  – हरियाणा के फरीदाबाद से हरिद्वार बदमाशों को पकड़ने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें हरियाणा पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई।  हरियाणा के फरीदाबाद में डकैती के आरोपियों की लोकेशन हरियाणा पुलिस को हरिद्वार में मिली थी। जिस पर हरियाणा पुलिस की टीम देर रात हरिद्वार पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग में एक गोली हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल संदीप को लगी, घायल हालत में संदीप को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मुठभेड़ में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जब कि एक आरोपी फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे देर रात तक हर की पैड़ी के आसपास के क्षेत्रों में कोम्बिंग की गई जिसके बाद फरार बदमाश को पकड़ लिया।
 योगेंद्र सिंह रावत एसएसपी हरिद्वार ने प्रेस वार्ता की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद से बीते 2 दिन पहले एक डकैती की घटना हुई थी पिता पुत्र को गोली मार दी इसके बाद हरियाणा फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए हरिद्वार पहुँची थी। इस इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने चार आरोपियों को पकड़ा। जिसमे से अंशु नाम के एक अभियुक्त ने पिस्टल निकालकर सिपाही के ऊपर फायर किया जिस से हरियाणा के 1 जवान संदीप की मृत्यु हो गई।जिसके बाद मौके आरोपी फरार हो गए। जब इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई उसके बाद स्थानीय पुलिस व पुलिस अधिकारियों  के द्वारा कोम्बिंग ऑपरेशन चलाकर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों के पास से एक शिफ्ट कार 12380 रुपए की नगदी और डकैती का अन्य समान भी बरामद हुआ है।एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि जो अभियुक्त  सिपाही के ऊपर फायर झोंक कर फरार हो गया था उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए  अभियुक्त  को भी गोली लगी है जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *