भाजपा दिवाली मिलन समारोह में वर्चुअल तौर पर जुड़े 12 स्थानों पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता।
Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – भाजपा ने कोरोना काल से पूर्व की अपनी परंपरा को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। हरिद्वार में भाजपा द्वारा 12 अलग-अलग जगहों पर एक साथ दीपावली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिनमें सभी को आपस में वर्चुअल तौर पर जोड़ा गया था। जिसका मुख्य कार्यक्रम ऋषिकुल वार्ड के गुरु मंडल आश्रम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मंगला माता और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सम्मिलित रहे।
धर्मनगरी हरिद्वार में भाजपा द्वारा हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग 12 स्थानों पर दीपावली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसको एक मुख्य कार्यक्रम ऋषि कुल वार्ड के गुरु मंडल आश्रम में आयोजित हुआ। जहां पर सभी को वर्चुअल तौर पर जोड़ा गया था। सभी 12 स्थानों पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और बच्चों ने अपनी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मंगला माता द्वारा उत्तराखंड प्रदेश में विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें गरीब लोगों को उनकी तरफ से कई सहायता दी जा रही हैं जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि है भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड दौरे पर हैं उनका कार्यक्रम हरिद्वार आने का भी है जहां वह सबसे पहले शांतिकुंज पहुंचेंगे और उसके बाद हरि हरि आश्रम में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से भी मुलाकात करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए मंगला माता ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दीपावली का उत्सव है लेकिन ऐसे में हमें कोविड-19 ईएमओ का भी पालन करना चाहिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए इसी के साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।
ऋषिकुल वार्ड ने में भाजपा द्वारा आयोजित दीपावली कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ऋषि कुल वार्ड के पार्षद ललित रावत ने बताया कि भाजपा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जोकि हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया है जहां सैकड़ों की तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।