आईआईटी रुड़की के छात्र की गंगा में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से हुई मौत ।

उत्तराखंड – हरिद्वार : दुखद खबर सामने आ रही है, जहां आईआईटी रुड़की के छात्र की गंगा में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है दरअसल छात्रों का एक दल प्रोजेक्ट के सिलसिले में हरिद्वार पहुंचा था। सुबह गंगा में नहाने के दौरान छात्र काफी दूर निकल गया और गहरे पानी में जाकर डूबने से उसकी मौत हो गई।

 

 

छात्र की पहचान सिद्धार्थ गहलोत पुत्र माधवराम गहलोत निवासी खगड़ वाड़ा अजमेरी गेट नागौर राजस्थान बताई गई है। उसका शव भी बरामद कर लिया गया है। स्वजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। पूरी घटना एक छात्र के मोबाइल में कैद हो गई।

 

 

 

श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि आइआइटी के छात्रों का एक दल अपने एक प्रोफेसर के साथ प्रोजेक्ट के सिलसिले में हरिद्वार आया था। रात में दल चंडी पुल के नीचे स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में ठहरा था। रविवार की सुबह छात्र गंगा में स्नान करने चले गए।

 

उसी दौरान सिद्धार्थ गहलोत गहरे पानी में डूब गया। एक छात्र अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। सूचना पर जल पुलिस के गोताखोर बुलाकर उसकी तलाश कराई गई। काफी मशक्कत के बाद छात्र का शव बरामद कर लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *