शांतिकुंज में अमित शाह ने छात्र छात्राओं को शांतिकुंज और अध्यात्मिक विषय पर कई जानकारियां दी।

Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार –  केंद्रीय मंत्री अमित शाह उत्तराखण्ड के दौरे पर शनिवार को हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पहुंचे। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अमित शाह ने छात्रों से संवाद किया।
  अमित शाह ने मंच से संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को शांतिकुंज और अध्यात्मिक विषय पर कई जानकारियां दी और नई शिक्षा नीति को अभी तक की सबसे अच्छी शिक्षा नीति बताया।
 अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति देश की मिट्टी की खुशबू वाली शिक्षा नीति है। इससे छात्रों को रटे हुए ज्ञान से मुक्ति मिलेगी। नई शिक्षा नीति में मातृभाषा का भी समावेश किया गया है। अमित शाह शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या समेत बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राएं शामिल रहे।
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि स्व से पर तक जो पहुंचाये वहीं सच्चा ज्ञान है। भारतीय आर्य ग्रंथों के बारिकी से अध्ययन, मनन करने एवं जीवन में उतारने से यह ज्ञान विकसित होता है और मनुष्य सफलता की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ता है। उन्होंने कहा कि मैं चार वर्ष की उम्र से गायत्री मंत्र का उच्चारण, जप करता हूँ। तब मुझे इसके फायदे के बारे नहीं बता था, लेकिन आज मैं अनुभव करता हूँ। गायत्री महामंत्र के २४ अक्षर मनुष्य के २४ सद्ग्रंथियों को खोलने का काम करता है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिस स्थान पर अनेकानेक गायत्री मंत्र का जप हुआ है, ऐसे स्थान में गायत्री महामंत्र का जप करने से आंतरिक सद्गुण विकसित होने लगता है।  पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने हम बदलेंगे-युग बदलेगा का जो ध्रुव वाक्य दिया है, यह उस हाइवे की तरह है, जहाँ से अपनी इच्छित लक्ष्य तक पहुँचा जा सकता है। अपने जीवन के विभिन्न अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने युवाओं से सच्चे मन से अपने इच्छित दिशा में बढाने में सहायक गायत्री महामंत्र का अवलम्बन करने हेतु आवाहन किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को देश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी बनाने की दिशा में हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे आराध्यदेव पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने हम सभी को निर्भय होकर समाज के हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गायत्री परिवार महामानव बनाने की टकसाल की तरह कार्य कर रहा है। गायत्री परिवार ने जो शिक्षा, दीक्षा एवं ज्ञान हम सभी को मिल रहा है, यह हमारे राज्य को विकसित बनाने की दिशा कारगर होगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री  शाह जी एवं मुख्यमंत्री धामी जी सहित मंचालिन अतिथियों को स्मृति चिह्न, युग साहित्य एवं गायत्री मंत्र उपवस्त्र भेंटकर गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी ने सम्मानित किया। इससे पूर्व केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने वीर शहीदों के स्मारक में बने शौर्य दीवार पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनके शहादत को नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *