केंद्रीय नेतृत्व हुई बैठक में निर्णय हुआ है सभी लोग साथ मिलकर काम करेंगे और उत्तराखंड में कांग्रेस को विजयी बनाएंगे। – हरीश रावत

Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
दिल्ली हाईकमान से मिलने के बाद हरिद्वार पहुंचने के बाद फिर से हरीश रावत ने कहा कदम कदम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा यह जिंदगी है कांग्रेस के वास्ते कांग्रेस को जीताए जा।
 पिछले दिनों हरीश रावत के ट्वीट से उठे बवाल के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब किया था जिसके बाद दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल देहरादून जाते वक्त हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश के साथ दोनों का स्वागत किया। इस अवसर पर हरीश रावत ने गणेश गोदियाल के साथ हर की पौड़ी पहुंचकर गंगा पूजन के किया।
 हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेसमें उठा बवाल थमता दिखाई दे रहा है। हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल दोनों ही शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठक के बाद देहरादून जाते हुए हरिद्वार के राधाकृष्ण धाम आश्रम पहुंचे जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्म जोशी जोर शोर के साथ दोनों का स्वागत किया।
अवसर पर हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि केंद्रीय नेतृत्व सभी को आदेशित किया है कि सभी लोग साथ मिलकर काम करेंगे और उत्तराखंड में कांग्रेस को विजयी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन पर यही मांग की है कि मां गंगा सभी का कल्याण करें और देश में फैल रहे आपसी भेदभाव को मिटाएं, साथ ही उन्होंने कहां के आलाकमान ने यह आदेशित किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव उन्ही के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
 लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ा गया है। उन्होंने यहां पर यह भी कहा कि जो लोग सत्ता में आने की सीटों की घोषणा करते हैं वह अहंकारी हैं जबकि कांग्रेस अहंकारी नहीं है वह केवल गंगा मां से प्रार्थना करती है कि मां गंगा उनको कितनी सीटें प्रदान करें कि उनकी सरकार 5 वर्ष तक निर्विघ्नं चलती रहे।
हरीश रावत के साथ दिल्ली से वापस देहरादून आते वक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी साथ रहे यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस के आलाकमान के बुलावे पर उत्तराखंड के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिल्ली पहुंचे थे जहां कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन सभी को यह आदेश दिया है कि सभी लोग हरीश रावत के नेतृत्व में आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और सभी उनको पूर्ण सहयोग देंगे उन्होंने बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की एक टीम का गठन किया गया है जो आगामी विधानसभा चुनाव कार्य संचालन करेगी और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए कार्य करेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने यह भी आशा व्यक्त की है कि अगर सभी लोग साथ मिलकर कार्य करेंगे तो उत्तराखंड में कांग्रेसी सरकार बनना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *