सिडकुल के रेपिड मोल्डर कंपनी में लगी भीषण आग।

Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार : गुरुवार सुबह हरिद्वार के सिडकुल की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। आग से फैक्टरी पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गयी और आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है गनीमत रही कि आग में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।आग सिडकुल के सेक्टर 18 स्थित रेपिड मोल्डर कंपनी में सुबह के समय लगी और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की  5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने घण्टों की मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया है।  हालांकि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है लेकिन शार्ट शर्किट को ही आग लगने की वजह माना जा रहा है ।
आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुचे सीएफओ नरेंद्र सिंह कंवर का कहना है कि सिडकुल की रैपिड मोल्डर कंपनी में आग लगेगी हमें करीब 6 बजे सूचना मिली  मौके पर आने के बाद पता किया तो मालूम हुआ कि आग काफी पहले से लगी हुई थी।
दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर आग की सूचना सिडकुल फायर स्टेशन से पहले ही गाड़ी आ गई थी और मायापुर के 2 गाड़ियां बाद में आई और सभी आग बुझाने में लगी हुई है आप पर लगभग काबू पा लिया गया है आग से कितना नुकसान हुआ है अभी इसका आकलन नहीं हो पाया है फैक्ट्री अधिकारियों से पता करने के बाद पता चल पाएगा आग में कितना नुकसान हुआ है कंपनी में आग बुझाने की व्यवस्था थी मगर एट ए टाइम वे इसे ऑपरेट नहीं कर पाए  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *