आगामी चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण रूप से कराने हेतु सीमा से लगे जिलों के प्रशासन के साथ की गई बैठक
Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार – आगामी चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर बुधवार को हरिद्वार और मुजफ्फरनगर प्रशासन की संयुक्त बैठक हरिद्वार डाम कोठी में हुई। बैठक में मुजफ्फरनगर की टीम जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में शामिल हुई।
बैठक में चर्चा करते हुए पोल डे पर 72 घंटे पहले बॉर्डर सीलिंग करने पर विचार हुआ। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के आवागमन पर रोक लगाए जाने की बात पर गई। साथ ही शराब के मामलों को लेकर प्रभावी कार्रवाई करने पर निर्णय हुआ, और दोनों जिलों के अधिकारी एसडीएम और सीओ एक दूसरे के संपर्क में रहकर सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे इस बात पर भी सहमति हुई।
बैठक में अवैध शराब और अवैध हथियारों के संचरण को लेकर रणनीति भी बनाई गई है। जिलाधिकारियों ने उम्मीद जताई की आगामी विधानसभा चुनाव सकुशल शांति पूर्वक संपन्न होंगे।
हरिद्वार जिला प्रशासन पूर्व में सहारनपुर और बिजनौर प्रशासन के साथ भी बैठक कर चुका है। हरिद्वार जिले की सीमाएं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जनपद से लगी हुई हैं।