तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मशरूम महोत्सव में मशरूम उत्पादों की प्रदर्शनी करने के लिए 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए

Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार –आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरिद्वार के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मशरूम महोत्सव कार्यक्रम का सोमवार को आगाज हो चुका है। इस महोत्सव में विदेशों में मशरूम उत्पादन करने की जानकारी का लाभ काश्तकारों को दिया जाएगा। 18 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में मशरूम उत्पादों की प्रदर्शनी करने के लिए 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए है ।
साथ ही थाईलैंड, मलेशिया और जापान में मशरूम उत्पादनों के नवीनतम तकनीक के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कर लोगो को लाभ दिया  जाएगा। उद्यान और प्रसंस्करण विभाग के निर्देशक डॉ हेमेंद्र सिंह बवेजा ने बताया उद्यान विभाग के तहत जनपदों में कार्य कर रहे 100 से अधिक सहायक विकास अधिकारियों को प्रशिक्षित कर मशरूम विशेषज्ञ बनाया जाएगा।
साथ ही उत्तराखंड के  20 हजार युवकों को इससे रोजगार दिया जाएगा।उन्होंने बताया प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना से मशरूम के किसानों को बैंक लोन में 35 प्रतिशत लाभ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *