पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मारा छापा, 1 करोड़ रूपए की नकली टेबलेट्स, ब्रांडेड कंपनियों के मिले रैपर।
उत्तराखंड : प्रदेश में उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाओं के मामले में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रेड डाली, रुड़की में भगवानपुर के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवा कंपनी में एसटीएफ ने छापा मारा है। नकली दवा बनाने की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई। एसटीएफ की टीम को मौके से काफी दवाइयां मिली हैं। कार्रवाई के दौरान चार लोग पकड़े गए हैं। जिन्हें साथ लेकर लक्सर से लेकर सहारनपुर तक कार्रवाई की जा रही है।
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने रविवार को नकली दवा बनाने वाली कंपनियों पर छापेमारी की है, इस दौरान एसटीएफ ने करीब 15 लाख नकली टैबलेट्स बरामद किए, जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है, STF को इन दवा बनाने वाली कंपनियों में कई दूसरी नामी कंपनियों की दवाइयों के रैपर भी मिले हैं.
रविवार सुबह करीब 6 बजे एसटीएफ की टीम ने भगवानपुर के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में छापा मारा। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की गई। एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि इस कम्पनी में नकली दवाई बनाई जा रही है। कार्रवाई के दौरान एसटीएफ की टीम ने मौके से चार लोग पकड़े हैं।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि इन नकली दवाओं को ब्रांडेड दवाइयों के रैपर में डालकर ऑनलाइन ऑर्डर में बेचा जाता था. एसटीएफ को खुफिया सूत्रों से इसकी जानकारी मिली थी, जिसके बाद रविवार को तड़के 6:00 बजे से ही हरिद्वार और यूपी के सहारनपुर जिले में इन कंपनियों पर कार्रवाई शुरू कर दी।
इस छापेमारी में काफी मात्रा में नकली दवाइयां पकड़े जाने के बाद STF की टीम कई लोगों से पूछताछ कर रही है और इस गोरखधंधे में शामिल लोगों की धरपकड़ में जुटी है।
आपको बता दें भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जिस दवा कंपनी पर एसटीएफ ने छापेमारी की है, उसपर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कई बार कार्रवाई कर चुकी है, इसके अलावा अन्य प्रदेशों की टीम भी यहां आकर इस कंपनी पर कार्रवाई कर चुकी है, इसके बावजूद नकली दवाइयां बनाने का यह गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर STF और स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली दवाइयों को अपने कब्जे में लिया है।
वहीं इस मामले में एसटीएफ अजय सिंह का कहना है कि अभी भी कार्रवाई जारी है और मामले में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिन पर कार्रवाई कर जल्द खुलासा किया जाएगा।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भी एसटीएफ की टीम कार्रवाई कर रही है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया की कार्रवाई जारी है। बड़े पैमाने पर नकली दवाओं का पर्दाफाश किया जाएगा। अभी मामले की जांच और कार्रवाई चल रही है।