कुख्यात बदमाश के निर्देश पर रंगदारी मांगने की योजना बना रहे शूटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – बहादराबाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात बदमाश कलीम के चार शूटरों को छापा मारकर गिरफ्तार किया। जिनके पास से टीम ने 3 तमंचे, छह जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल, एक बाइक और हजारों की नगदी बरामद की है।
पुलिस पूछताछ के दौरान शूटरों ने ह कई राज उगले हैं। बताया जा रहा हैं कि कुख्यात जेल से ही अपने नेटवर्क के जरिए गैंग को संचालित कर रहा था।
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा संगठित अपराधियों एंव संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों और उत्तराखण्ड की जेलों में निरूद्ध अपराधियों की मॉनीटारिंग करते हुए जनपद हरिद्वार के कुख्यात अपराधी कलीम पुत्र स्व सलीम निवासी मौहल्ला किला थाना मंगलौर रूड़की हरिद्वार जोकि वर्तमान समय में जनपद अल्मोड़ा की जिला कारागार में निरूद्ध है।
कुख्यात अपराधी कलीम के द्वारा जिला कारागार से अपने गैंग के सदस्यों के साथ निरन्तर सम्पर्क होने की पुख्ता जानकारी और जेल में रहकर अपने आपराधिक नेटवर्क को संगठित करते हुये आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहने तथा भविष्य में कोई भी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिये जाने की सम्भावना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बहादराबाद एसओ के नेतृत्व में तत्काल संयुक्त टीम का गठन किया गया।
बताया कि एसटीएफ व थाना बहादराबाद हरिद्वार की संयुक्त पुलिस टीम कुख्यात कलीम के नेटवर्क की टोह में लगी थी। इसी दौरान सयुक्त टीम को पुख्ता सूचना मिली कि जनपद हरिद्वार में कलीम गैंग के सदस्य आपस में थाना बहादराबाद क्षेत्र में मिटिंग करने वाले हैं।
इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पथरी रोह पुल से नहर पटरी जाने वाले रास्ते पर रैगुलेटर पुल के पास 04 संदिग्धो को दबोच लिया। जिनके पास से टीम को तीन 315 बोर तंमचे, 6 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, 15 हजार की नगदी और एक बाइक बरामद की।
आरोपियों को पकड़ कर बहादराबाद थाने लाया गया। जहां पुछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम सद्दाम पुत्र सलीम निवासी कासमपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार, नदीम पुत्र नसीम निवासी मो0 किला कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार, अक्षय पुत्र त्रिलोकी सिंह निवासी ग्राम बहुरवा थाना मझोलिया जिला बेतिया पश्चिमी चम्पारन बिहार और साहेब कुमार पुत्र लाल बाबु यादव नि ग्राम बहुरवा थाना मझोलिया जिला बेतिया पश्चिमी चम्पारन बिहार बताते हुए खुलासा किया कि वह लोग कलीम के शूटर है तथा उसके लिए काम करते है। कलीम के कहने पर हरिद्वार व देहरादून के कुछ लोगो को डरा धमका कर रंगदारी के रूपये वसूल करने के लिए हरिद्वार मे एक्कठा हुये थे। कलीम जेल से हम लोग को व्हाट्सअप कॉल करके बताता है कि किन- किन लोगो से रंगदारी के पैसे वसूल करने है। बरामद मोबाईल फोन को खोल कर व्हाट्सअप चैक किया गया, तो व्हाट्सअप में अल्मोडा जेल में बन्द कलीम से आपसी बातचीत व कलीम द्वारा विडियो बनाकर लोगो को धमका कर रंगदारी के पैसो की मांग की गई है। पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद उनको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।