अयोध्या फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के द्वारा हरिद्वार हर की पैड़ी पर किया गया वितरण का कार्यक्रम

Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार  –  पितृ विसर्जनी अमावस्या के मौके पर हरिद्वार में हरकीपैड़ी पर अयोध्या फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू धर्म और राष्ट्र की रक्षा में मरने वाले पूर्वजों का सामूहिक श्राद्ध और तर्पण किया।
अयोध्या फ़ाउंडेशन की संयोजिका मीनाक्षी शरण कहना है। हिंदू धर्म पर अडिग रह कर करोड़ों हिंदुओं ने सदियों तक आक्रांताओं को टक्कर दी और धर्म का परित्याग नहीं किया। जिन हिंदुओं के बलिदान के कारण भारत व हिंदू का अस्तित्व जीवित है, दुर्भाग्यवश उनका त्याग व बलिदान इतिहास के पन्नों में कोई स्थान नहीं पाता। भारत के विभाजन की त्रासदी को विश्व पटल पर लाने की मीनाक्षी शरण जी की माँग इस वर्ष प्रधान मंत्री जी विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में घोषित किया।
दिल्ली से आए भाजपा के वरिष्ठ  नेता कपिल मिश्रा ने बताया  कि हिन्दू पूर्वजों के लिए कुछ वर्षों से इतिहास शोध कर्ता मीनाक्षी शरण हर 15 अगस्त को श्राद्ध, संकल्प, दिवस और हर सर्व पितृ अमावस्या को सामूहिक तर्पण आव्हान करती आयी हैं।
 इस मौके पर दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे। संगठन हर वर्ष पितृ अमावस्या के मौके पर देश भर के तीर्थ स्थानों में सामूहिक तर्पण करता है। संगठन के अनुसार सातवीं शताब्दी से लेकर देश के आज़ाद होने तक करोड़ों हिन्दू अपने राष्ट्र, संस्कृति और धर्म की रक्षा में मारे गए। ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि पितृ पक्ष में हम उनका श्राद्ध तर्पण करें । जिससे उनकी आत्मा को भी शांति और मुक्ति मिल सके। कार्यक्रम में संगठन के देश भर से आये कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी ।
इस दौरान हिंदू आस्था का केंद्र हरिद्वार में हर की पौड़ी पर दिल्ली से भाजपा के कपिल मिश्रा जी, भाजपा प्रवक्ता रमन मालिक जी, हिंदू जागरण मंच हिमाचल प्रदेश के महा मंत्री कमल गौतम जी, अमेरिका से सत्तोलोजी  के आदित्य सत्संगी जी, कश्मीर से रविंद्र पंडिता जी, जर्मन हिंदू मारिया वर्थ जी, विवेक बंसल, वेदांक सिंह, विवेक कौशिक आदि के साथ धर्म पथ पर बलि हुए करोड़ों हिंदुओं की सद्गति के लिए सामूहिक तर्पण किया। सामूहिक तर्पण के अनुशतहन को गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा जी और विरेंद्र कौशिक जी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *